कार्तिक का शव टोरंटो से गाजियाबाद पोहोचा:कॉफिन में मां ने पुचकारा, फिर चिल्लाई इंसाफ चाहिए; 9 दिन पहले हुई थी बेटे की हत्या
गाजियाबाद७ तास आधी कॉपी लिंकवीडियोकॉफिन बेटे कार्तिक के शव को दुलारती मां आखिर मेरे बेटे की गलती क्या थी…क्यों अपनी हत्या कर दी? कॉफिन में लेटे बेटे के शव को पुचकारते मां पूज्य म्हणे चली जा रही थीं। परिजन शांत शांतता का प्रयत्न करत आहेत. अचानक वो चिल्लाई, हमें इस मौत का इंसाफ चाहिए। भले…

गाजियाबाद७ तास आधी
- कॉपी लिंक
- वीडियो
कॉफिन बेटे कार्तिक के शव को दुलारती मां
आखिर मेरे बेटे की गलती क्या थी…क्यों अपनी हत्या कर दी? कॉफिन में लेटे बेटे के शव को पुचकारते मां पूज्य म्हणे चली जा रही थीं। परिजन शांत शांतता का प्रयत्न करत आहेत. अचानक वो चिल्लाई, हमें इस मौत का इंसाफ चाहिए। भले ही टोरंटो तक जाना पड़े। मेरे बेटे के हत्यारे को पकड़ना होगा। फिर रोते हुए बेसुध होने से पहले बुदबुदाई…कितने सपने सजाए थे। सब टूटकर बिखर गए।
गाज्याबाद के रहने वाले छात्र कार्तिक वासुदेव की टोरंटोमध्ये ७ एप्रिलला गोली मारकर हत्या कर दीली होती. त्यांचा शव शनिवार रविवार दिल्ली के इंदिरा एअरपोर्ट भागा. येथे से शव को एंबुलेंस से राजेंद्रनगर सेक्टर-५ स्थित घरावर गेला. शवचच ही मां-पिता का वेदना फूट्स।
3 महिने आधी एमबीए टोरंटो गेला थाकार्तिक
एमबीए छात्र कार्तिक वासुदेव की ७ एप्रिल टोरंटो में हत्या कर दी थी।
कार्तिक वासुदेव कनाडा की कॅपिटल टोरंटो मध्ये ग्लोबल मार्केट मॅनमेंट के सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे. वह 4 जानेवारी को ही भारत से गेले. 7 एप्रिल त्यांना मेट्रो स्टेशन के पास सब-वे के बाहेर गोली मार दी गई थी. अस्पताल में कार्तिक की मौत हो गई।
अशा प्रकरणात टोरंटो पोलीस ने रिचर्ड जोनाथन नावाचा एक ब्लॅक व्यक्ति गिरफ्तार केला आहे. त्याच्यावर एक आणि व्यक्तीची हत्या करण्याचा प्रश्न आहे. टोरंटो पोलीस अजूनही हे सांगू शकत नाही पाई आहे कि नेक कार्तिक आणि दुसऱ्या व्यक्तीची हत्या का? हत्यारोपी ने जरूर कुबूला है कि वह पहले कार्तिक को कभी नहीं होता।
कनाडा से शव दिल्ली एअरपोर्ट पोहोचा, ठीक से एंबुलेंस से गाजियाबाद लाया।
परिजन बोले- आम्ही कार्तिक के लिए बहुत सपने देखे थे
कार्तिक का शवचूक ही त्यांचे परिजन रो-रोकर बेहाल झाले।
कार्तिक के परिजन कॅनाडा